शनिवार को बेटी सम्मान यात्रा(बाइक रैली) निकाली गई

बेटियों की आवाज़ सामाजिक संस्था द्वारा आज दिनाँक 30/11/2019 शनिवार को बेटी सम्मान यात्रा(बाइक रैली) निकाली गई जो रानीलक्ष्मी बाई समाधि स्थल से प्रारम्भ होकर फूलबाग जयेंद्रगंज जीवाजी क्लब होते हुए फ्लैग पॉइंट पर जाकर समाप्त हुई इसमें मुख्य अथिति पूर्व मंत्री माया सिंह जी उपस्थित रही जिनके द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया बाइक रैली में लगभग 100 बाइक 5 कारें एवं 150 लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मुख्यरूप से कीर्ति मिश्रा पवन तिवारी दीप्ति शांघि सपना गोयल बॉबी यादव रेनू शर्मा सीखा गोयल द्वारा किया गया एवं संस्था द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश दिया गया