ग्वालियर की जोड़ी ने मथुरा में किया धमाल
ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक अंतरास्ट्रीय रंग महोत्सव का आयोजन किया था जिसमें ग्वालियर शिखा डांस एकेडमी की मुस्कान श्रीवास्तव एव पल्लवी ने दुइट गाने चरखी चली पर मनमोहक प्रस्तुति दी ग्वालियर का प्रतिनिधित्व किया।
जिससे सारा हॉल तालियों से गूंज उठा। वही 5 जनवरी को हए पुरुस्कार वितरण में इस टीम ने ओवर ऑल प्रतियोगिता में द्वतीय स्थान प्राप्त कर ग्वालियर का मान बढ़ाया है।
पुरुस्कार जितने पर मुस्कान ओर पल्लवी को उनकी गुरु शिखा सोनी सहित आशीष चौहान,व अन्य लोगो ने बधाई दी।