भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा अन्नकूट का आयोजन
भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा अन्नकूट का आयोजन



           भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण द्वारा  दिवाली मिलन समारोह  एवं अन्नकूट  का आयोजन दिनांक 17/11/2019 को  इण्डस्ट्रिल स्टेट  राम-जानकी मंदिर आरा मिल ( स्टेट बैंक चौराहा के पास) हजी़रा रोड़  पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद गर्ग , रेखा अग्रवाल , डॉ बंदना भूपेंद्र प्रेमी , संजय धवन , अरविंद दूतावात  उपस्थित रहे।  यह जानकारी शाखा सचिव संजय श्रीवास्तव ने दी ।